समस्तीपुर, जनवरी 14 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत शेठ बखरी गांव से पुलिस ने फायरिंग मामले के आरोप में मो. तहसील अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो की रविवार की शाम भट्टी चौक पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना को बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर फायरिंग मामले में मो. तस्लीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के समीप से चार खोखा एवं एक बाइक बरामद किया गया है। वही इस मामले में 11 नामजद एवं आधे दर्जन अन्य बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...