नोएडा, मार्च 3 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर इकोटेक-1 पुलिस ने बीते माह लुक्सर जेल के बाहर जेल से जमानत पर छूटकर आ रहे आरोपी पर फायरिंग करने के मामले में वांछित आरोपी सुमित मंडार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पंचारा गांव थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद का रहने वाला है। घटना के बाद से ही वह वांछित चल रहा था। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जांच में पता चला कि आरोपी भी जेल से छूटकर आ रहे युवक पर फायरिंग करने वालों में शामिल था। पुलिस मामले में अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आारोपी के कब्जे से तमंचा बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...