रुडकी, फरवरी 27 -- शरद निकेतन विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को एनसीसी अधिकारियों की ओर से एनसीसी कैडेटों का फायरिंग परीक्षण किया गया। फायरिंग प्रशिक्षण में स्कूल के तीन कैडेट पूर्वी नागयान, अमृत व अर्नव को चयनित किया गया जो अगले फायरिंग प्रशिक्षण में भाग लेंगे। विद्यालय अध्यक्ष चौधरी कुलबीर सिंह ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी एनसीसी कैडेटों का उत्सवर्धन कर चयनित कैडेटों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लगन, दृढ़ता और जुनून की जरूरत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...