रुडकी, अगस्त 14 -- 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के तत्वावधान में फोनिक्स विवि में संचालित प्री थल सेना शिविर के आठवें दिन ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कैडेट्स को दिया जा रहा ऑब्सटेकल प्रशिक्षण, फायरिंग प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने कैडेट्स से वार्तालाप कर उनका उत्साहवर्धन किया। गुरुवार को 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के अंतर्गत आने वाले चौधरी भरत सिंह इंटर कॉलेज झबरेड़ा के वरिष्ठ स्कंध सहयोगी एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील आर्य और विद्यालय के 50 एनसीसी कैडेट्स द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली अमर जवान चौक से शुरू होकर झबरेड़ा मुख्य बाजार से होती हुई स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई। रैली के दौरान भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। रैली का श्रेय कैप्टन सुशील कुमार आर्य द्वारा विद्यालय के प्रबंधक चौधरी कुलवीर सिंह व बटालिय...