रामपुर, सितम्बर 15 -- गांव दिबदिबा में हुई दो पक्षों के बीच फायरिंग प्रकरण में रविवार को पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि गांव दिबदिबा में युवाओं के दो गुटों में पुरानी रंजिशन को लेकर विवाद हो गया था। इसी प्रकरण में दोनों पक्षों के तीन ओर आरोपियों को गिरफ्तार करके उनका चालान किया गया है। इनमें एक पक्ष के निरंजन उर्फ नीरू निवासी ग्राम चन्देन, जितेन्द्र चौधरी उर्फ बीरथ चौधरी निवासी गांव सुभाषनगर गांव दिबदिबा शामिल हैं। इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया जबकि दूसरे पक्ष के गुरदित्ता सिंह निवासी बलवन्त इन्कलैव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मौ. अकिल, रुद्र बिला...