सहारनपुर, जून 3 -- गांव लखनौती में जवान पुत्र की मौत की गमी मना रहे परिवार पर फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने मोनू उर्फ वितुल को खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र के कासिमपुरा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि अभी भी फूफा पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी सहित अन्य नामजद आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम बनाकर दबिश दे रही है बाकी आरोपी भी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...