रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में एक अक्तूबर को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि ट्रांजिट कैंप गड्ढा कालोनी में मारपीट और फायरिंग की घटना के कई नामजद आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शनिवार को आरोपी विशाल कश्यप पुत्र नन्दकिशोर कश्यप निवासी भदईपुरा वार्ड 14 को उसके घऱ से गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...