रुद्रपुर, सितम्बर 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। छात्रसंघ चुनाव के मतदान से एक दिन पहले एसबीएस डिग्री कॉलेज के गेट पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए एक आरोपी से तमंचा भी बरामद हुआ है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा किया। बताया कि 24 सितंबर को कॉलेज गेट पर छात्रसंघ अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए थे। विवाद बढ़ने पर फायरिंग की गई थी। उनके निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। गवाहों के बयान लिए और मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर और किच्छा रोड क्षेत्र में घेराबंदी कर बरेली निवासी रखवीर सिंह, रुद्रपुर के दानिश और दिनेशपुर के गुरपेज सिंह को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जांच जारी है। नामजद आरोपियों ...