रामपुर, फरवरी 20 -- केमरी थाना क्षेत्र के भटपुरा तारन गांव में प्रधान जकी अब्बास अली ने कहा कि उनका पुत्र मोहम्मद जकी गांव के एक तालाब पर विकास कार्य करा रहा था। तभी अचानक से गांव निवासी आसकार, इस्तेकार, मुर्तजा व सरताज एक कार में सवार होकर आए और कार से निकलकर उनके पुत्र को गाली देते हुए मारने-पीटने लगे। इसी बीच आरोपियों ने कार में रखा तमंचा, लाइसेंसी बंदूक व तलवार निकाल ली। इस दौरान आसकार, सरताज व इस्तेकार ने उसके पुत्र पर फायरिंग शुरू कर दी व मुर्तजा तलवार लेकर उसके पीछे भागा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...