रुद्रपुर, अगस्त 16 -- रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने तमंचे से फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह ने 21 मई को अपने साथी विक्रमजीत सिंह उर्फ जोरा जट के साथ मिलकर पारिवारिक रंजिश के चलते इंद्रा कॉलोनी रुद्रपुर में अपने ताऊ के बेटे जगजीत सिंह उर्फ मिंटू पर फायरिंग की थी। घटना के बाद से गुरप्रीत फरार चल रहा था। आरोपी विक्रमजीत सिह ऊर्फ जोरा जट को 23 मई को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र स्व़ सेवा सिंह निवासी डिबिडिबा थाना बिलासपुर रामपुर को काशीपुर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि गुरप्रीत के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है। मुकदमे में आर्म्स एक्...