अयोध्या, सितम्बर 16 -- बीकापुर, संवाददाता। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत की बिलारी माफी चौराहे पर फायरिंग से हड़कंप मचा गया। इस दौरान लोगों में अपरा आफरी मच गई। प्रभारी कोतवाल गौरी शंकर पाल ने बताया कि बिलारी मोड पर एक युवक सब्जी लेने गया था कि इसी बीच रोड क्रॉस करने के दौरान एक चार चक्का वाहन पर सवार निवासी सुल्तानपुर युवक अनिरुद्ध कुमार वर्मा ने पैदल जा रहे मुकेश विश्वकर्मा के ऊपर अवैध असला से फायरिंग कर दिया। इस बीच युवक बाल बाल बच गया। कार ओवरटेक के दौरान युवा गुस्से में आकर फायरिंग कर दिया। मुकेश कुमार बाल बाल बच गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पुलिस गाड़ी और फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रभारी कोतवाल ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...