गंगापार, अगस्त 2 -- नगर पंचायत मऊआइमा के मोहल्ला गंजियाबाजार पूरा काजी निवासी विजय कुमार साहू पुत्र अर्जुन कुमार उर्फ दौलत शुक्रवार की शाम बैरहना फल लेने गया था। जहां दुकानदार से विवाद हो गया था। विजय कुमार साहू का आरोप है कि इसके बाद आए कुछ बाहरी लोगों ने हवा में फायर करते हुए तमंचा के बटों से मारा-पीटा और गालियां दीं। उसके बाद धमकी देते हुए भाग गए। विजय कुमार साहू ने देर रात साजिद, बब्बू उर्फ गुलाम रसूल, शाहिद, अबू बकर, पप्पू तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर मऊआइमा पंकज अवस्थी का कहना है कि मामले में विवेचना की जा रही है तथा नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...