मेरठ, सितम्बर 28 -- परतापुर के काजमाबाद गून में दो युवकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग के आरोपी नितेश को दबोच लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। गांव काजमाबाद गून निवासी मुनेश शुक्रवार शाम दोस्त संदीप के साथ घर जा रहा था। संदीप का घर गांव से बाहरी छोर पर है। इसी दौरान नितेश ने उस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फुटेज की जांच की। मुनेश ने गांव के नितेश व उसके पिता नीरज और तीन अज्ञात पर फायरिंग का आरोप लगाया था। थाना परतापुर पर नितेश के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परतापुर थाना प्रभारी सतवीर सिंह ने बताया आरोपी नितेश को पिस्टल समेत पकड़ लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...