रामपुर, मई 28 -- पटवाई। थाना क्षेत्र में पुलिस ने घर में घुसकर फायरिंग व जान से मारने की धमकी देकर के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। नेतराम निवासी भंवरकी कदीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 मई को गांव के ही रहने वाले नेमचंद व सूरज ने उनके घर में घुस कर फायरिंग व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसमें पटवाई पुलिस ने गांव में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर नेमचंद पुत्र कुंदन लाल को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...