चंदौली, जुलाई 29 -- पीडीडीयू नगर। अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसनगर में बीते दिनों हुई फायरिंग में तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को रिंगरोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसनगर कॉलोनी स्थित एक आवास की छत पर शनिवार की रात कुछ युवक पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर उनमें विवाद हो गया था। इसपर एक पक्ष ने अलीनगर वार्ड संख्या पांच निवासी 28 वर्षीय सुनील यादव को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया था। सुनील के काफी बचाव करने बाद भी एक गोली उसके कंधे पर लग गई थी। घटना के बाद आरोपी भाग निकले थे। घटना की जानकारी पर पुलिस और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे थे। जांच के दौरान रेलवे आवास की छत पर ...