देहरादून, जून 12 -- प्रेमनगर क्षेत्र में छात्र गुटों में फायरिंग के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पूर्व में छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार, 25 अप्रैल को पौंधा थाना प्रेमनगर में छात्र गुटों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद फायरिंग हुई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी कार्तिक शर्मा निवासी बलबीर नगर, दिल्ली फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को आरोपी कार्तिक को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...