सहारनपुर, मई 26 -- नकुड़ इलेक्ट्रीशियन ने फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगते हुए दो नामजद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एक अन्य मामले में दो पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रविवार को कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि गांव आसराखेड़ी निवासी सुमित पुत्र विजयपाल ने गांव के ही दो युवकों व एक अज्ञात के खिलाफ उसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। सुमित ने पुलिस को बताया कि चार दिन पूर्व बच्चों के बीच हुए विवाद को उसने अपने स्तर से निपटा दिया था, जिसके चलते उक आरोपी नाराज थे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि शनिवार देर शाम जब वह अपनी दुकान पर था। तभी संगम पुत्र महावीर, गौरव उर्फ फंटू निवासी आसराखेड़ी व एक अज्ञात युवक ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी। जिससे ...