समस्तीपुर, जून 7 -- मोहिउद्दीननगर, निसं। गंगा नदी किनारे स्थित सुलतानपुर दियारा गांव के कतिपय लोगों की फायरिंग की आवाज से ही शुक्रवार को नींद खुली। जबकि कुछ लोग सुबह उठते ही आंखें खोली तो गांव का परिदृश्य ही बदला था। चूकि शुक्रवार को 3 बजे अलसुबह ही एसटीएफ व जिला पुलिस ने कुख्यात सरोज सिंह के घर और टोले के लोगों को अपने कब्जे में ले लिया था। लोग जब सुबह जगे तो एक दूसरे से स्थिति की जायजा लेने की हिम्मत तो की परन्तु सैंकड़ों की संख्या में जगह जगह जुटी जिला पुलिस व एसटीएफ के कड़ा निर्देश के सामने चुप रहना ही मुनासिब समझा। कुख्यात सरोज के पड़ोसियों की स्थिति तो और नाजुक थी। उन्हें घर मे ही किवाड़ी- खिड़की बंद कर रहने का निर्देश दिया गया था। गांव के लोग तो बहुत कुछ समझ पा रहे थे लेकिन अंदर के भय से वे कुछ बोलने से परहेज कर रहे थे। कुख्यात सरोज सि...