अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी पुलिस ने अबैध पिस्टल से फायरिंग करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। शादी समारोह में दोनों ने फायरिंग की थी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई। दोनों के पास से पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं। रसलगंज स्थित एक शादी समारोह में दो युवकों ने अबैध पिस्टल से फायरिंग की थी। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ था। तभी से पुलिस आरोपियो की तलाश में थी। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान दानिश पुत्र आबिद निवासी रसलगंज और शान उर्फ छोटू पुत्र नौशाद निवासी सरइया चौक सराय रहमान के रूप में दी है। पुलिस ने दोनों के पास से पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मंगलवार को पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया। इंस्पेक्ट...