बिजनौर, मई 14 -- पुलिस ने बिजनौर हाईवे पर स्थित कालिंदी फार्म हाउस के पास बंद पड़े कोल्हू के पास से वांछित आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई प्रवेज कुमार के अनुसार सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर बिजनौर हाईवे पर कालिंदी फार्म हाउस पर चेकिंग की जा रही थी।। फार्म हाउस से थोड़ी दूरी पर बंद पड़े एक कोल्हू के पास खड़े एक संदिग्ध को पकड़ा। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी मिले। गिरफ्तार आरोपी ने 18 अप्रैल की रात में इसी गांव में घटना में फायरिंग करने की घटना को स्वीकार किया। बताया कि वह अपने किसी मित्र से मिलने आया था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...