प्रयागराज, नवम्बर 5 -- फायरिंग के मुख्य आरोपी विमल पंडा निवासी मालवीय नगर अतरसुइया को भी मुट्ठीगंज पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने .32 बोर की एक अवैध पिस्टल भी बरामद की है। विमल और उसके चार साथियों नितिन उर्फ हिमांशु साहू, रोहित साहू, अभिषेक धुरिया और लल्ले धुरिया का फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चौकी प्रभारी मालवीय नगर एसआई राहुल कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। विमल के चारों साथियों को सोमवार को ही जेल भेज दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...