लखीमपुरखीरी, जनवरी 7 -- पुलिस ने सरेआम हुई फायरिंग के मामले में वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान भेज दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नई कॉलोनी प्लाटिंग बाईपास गोला के पास खड़ंजे पर घेराबंदी कर भास्कर सिंह पुत्र अजय सिंह, निवासी कुम्हारन टोला, कस्बा व थाना गोला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक देशी अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। पुलिस ने अभियुक्त का चालान भेज दिया है। बताते हैं कि शहर में कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर फायरिंग की घटना से पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। बाइक से आए युवकों ने स्कूटी पर बैठे युवक पर गोली चला दी थी। गोली स्कूटी में जा लगी, जिससे युवक बाल-बाल बच गया था। दहशत में आकर युवक गिर पड़ा था, जिसके बाद ...