लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर पुलिस ने जान से मारने के लिए फायरिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अतुल तिवारी के पास से तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गंगाराम यादव तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार, आरोपी अतुल तिवारी ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली कान के बगल से निकलने के बाद आरोपी वहां से गाली-गलौज करते हुए भाग गया। सरोजनीनगर पुलिस टीम ने आरोपी अतुल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...