फतेहपुर, दिसम्बर 17 -- हुसैनगंज। थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में मारपीट कर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। अन्य की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। रविवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर ढाबे में घुसकर मारपीट और फायरिंग की गई थी। पीड़ित देवकरन सिंह ने बताया था कि 14 दिसंबर की शाम वह अपने मकान स्थित ढाबे पर भाई उदयकरन , चचेरे भाई रितुराज सिंह चाचा छत्रपाल सिंह के साथ बैठे थे। इसी दौरान जितेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, अंगद सिंह, राज सिंह और रुद्र सिंह सहित अन्य लोग कारों से पहुंचे और लाठी-डंडा व रॉड से हमला कर दिया था। बीच-बचाव करने पर अन्य परिजनों को भी पीटा। राज व योगेन्द्र ने तमंचे से फायरिंग भी की थी। कई लोग घायल हुए थे। ...