लखनऊ, दिसम्बर 11 -- काकोरी, संवाददाता। दुबग्गा इलाके के शादी समारोह के दौरान मैरिज लॉन में एक युवक का खुशी में बंदूक से फायरिंग करने का वीडियो गुरुवार शाम को सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो में समारोह के दौरान भोजपुरी गाना बजाया जा रहा है। युवक ने विवाह समारोह के दौरान तीन राउंड हवाई फायर किए हैं। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दुबग्गा इलाके के निजी मैरेज लॉन में युवक डबल बैरल बंदूक से हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। फायरिंग करने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायल कर दिया है। वायरल वीडियो की दिन पुराना बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो मामले का जांच पड़ताल कर रही है, प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है यह वीडियो किसी विवाह समारोह का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...