बेगुसराय, सितम्बर 22 -- वीरपुर, निज संवाददाता। गेनहरपुर पंचायत के बरहारा गांव में ग्रामीण रंजन कुमार पर फायरिंग कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान बरहारा निवासी तूफान कुमार के रूप में की गई। वह राम सागर मोची का पुत्र है। बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके पास से पिस्तौल और गोली बरामद हुई है। घटना के सम्बंध में रंजन कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि उक्त युवक उसके डेरा पर आकर गाली-गलौज कर रहा था। जब उन्होंने उसे गाली देने से मना किया था तो उसने पिस्तौल निकाल ली और उस पर फायर कर दिया। गोली उसके सिर के बगल से निकल गई और वह बाल-बाल बच गए। तब उसे लोगों ने देखा तो भागने के क्रम में उसे धर दबोचा। ग्रामीणों ने कहा कि तूफान कुमार कई बार जेल जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर र...