मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना स्थित टावर कॉलोनी निवासी अरूण कुमार ने बीते 3 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी घर के बाहर खड़ी बाइक हटाने को लेकर पड़ोस में रहने वाले गोलू, अंकुर व नरेश ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए उसकी पत्नी निटिल के साथ मारपीट की। शाम के समय गोलू, अंकुर व हर्षित ने फिर से पीड़ित के घर के सामने आकर गाली गलौज की तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी तथा पडोस में रहने वाले प्रमोद की पुत्री को गोली मारने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग की जिससे वहां दहशत फैल गयी थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गोलू, अंकुर, नरेश व हर्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।शुक्रवार को पुलिस ने एक आरोपी अंकुर को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...