शामली, फरवरी 25 -- एक सप्ताह पूर्व कस्बे में फायरिंग कर दहशत फैलाने एवं जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गयी कार व अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है।वहीं फरार दो साथियों की भी तलाश की जा रही है। बुधवार की देर शाम को कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक के पीछे मोहल्ला माजरा में बदमाशों द्वारा फायरिंग कर जानलेवा व दहशत फैला दी थी। जिसमें पुलिस ने मंगलवार को फायरिंग करने वाले एक आरोपी छोटा उर्फ राहुल पुत्र सत्यभान निवासी मंगलोरा को ऊन रोड पर सिकंदरपुर जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक स्वीफ्ट कार व अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गये बदमाश ने बताया में छोटा उर्...