बगहा, नवम्बर 24 -- बेतिया/मनुआपुल, हिसं/एसं। सिरिसिया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में शनिवार की रात बारात में वरमाला के दौरान फायरिंग करने में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कई मामलों के आरोपी सबेया गांव निवासी आलोक मिश्रा (37) तथा जटाशंकर मिश्रा (35) शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी एकरहिया चौक के समीप से की गयी। आलोक मिश्रा के पास से एक देशी कट्टा व बाइक से दो किलो 230 ग्राम गांजा जब्त हुआ है। दोनों को न्यायायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार की रात मझौलिया थाना क्षेत्र के धनकुटवा निवासी इंद्रजीत महतो के पुत्र मुन्ना कुमार की बारात सिरिसिया थाना क्षेत्र के स्व. विनोद महतो के घर आई थी। द्वार पूजा के बाद सराती और बाराती खाना खा रहे थे। पंडाल में वरमाला ...