मेरठ, नवम्बर 23 -- किठौर। भूमि विवाद के चलते भड़ौली में कहासुनी के बाद एक-दूसरे पर फायरिंग करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर तमंचे व कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं। शुक्रवार को भड़ौली में शिवम पुत्र देवेंद्र और सलेख पुत्र जबर सिंह में दो बीघा कृषिभूमि को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आमने-सामने आए दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी थी लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नही हुआ था। दिनदहाड़े फायरिंग की सूचना पर इंस्पेक्टर प्रताप सिंह दलबल के साथ दौड़कर मौके पर पहुंचे और मामले को शांत किया। इस प्रकरण में एसआई दीपक जायसवाल ने दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। देररात पुलिस ने दबिश देकर शिवम व सलेख को दबोच लिया जिनकी निशानदेही पर शनिवार को दो तमंचे और खोखे कारतूस बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिय...