मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- थाना पुलिस ने पुरकाजी गंग नहर पर युवकों के बीच हुई जबरदस्त फायरिंग के मामले का खुलासा करते हुए फायरिंग करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुरकाजी थाने पर सीओ सदर डा. रवि शंकर ने बताया कि बुधवार की प्रातः उत्तराखंड हरिद्वार जिले के कोतवाली मंगलौर गांव बूढ़पुर व मोहम्मदपुर के युवक शुक्रतीर्थ से गंगा स्नान कर वापस आ रहे थे। जिसमें ट्रैक्टरों में भाग दौड़ करते हुए साइड लगने को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें बूढ़पुर निवासी युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी थी। जिसमें तीन युवकों को पैर में गोली लगी थी। मामले में सात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गुरुवार को हर्षित, विकास, राहुल निवासी बुड़पुर कोतवाली मगलोर को गंगनहर पटरी से शराब के ठेका के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से तमंच...