हरदोई, नवम्बर 10 -- शाहाबाद। पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले युवक को अवैध असलहे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आठ नवंबर को सरफराज निवासी मोहल्ला महमंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रास्ते में अदनान उर्फ पुष्पा निवासी वाजिद खेल ने रोककर गाली-गलौज और मारपीट की। विरोध करने पर अवैध तमंचे से हवाई फायर किया। पुलिस ने आरोपी अदनान उर्फ पुष्पा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए। थानाध्यक्ष शाहाबाद ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...