गोरखपुर, नवम्बर 15 -- गोरखपुर। थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के दौरान फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 03 अक्तूबर को युवक द्वारा दी गई तहरीर में आरोप था कि युवराज भारती उर्फ लाली ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से फायर किया। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवराज भारती उर्फ लाली पुत्र राकेश भारती, निवासी सिक्टौरा बाजार, मानीराम थाना चिलुआताल को गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...