सहारनपुर, नवम्बर 23 -- रामपुर मनिहारान। युवकों में अवैध हथियारों के साथ फायरिंग करने का चलन बढ़ रहा है। सहारनपुर के थाना रामपुर क्षेत्र के गांव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें एक युवक रात के अंधेरे में अवैध हथियार से फायरिंग करता दिख रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो थाना रामपुर मनिहारान के नया गांव-नया बांस का बताया जा रहा है। सात सेकेंड की वीडियो में युवक अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा है। इस संबंध में एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। वायरल वीडियो की जानकारी कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...