लखनऊ, नवम्बर 27 -- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से फायरिंग की पुष्टि काकोरी में दो पक्षों में बुधवार को हुआ था विवाद काकोरी। पारा के गंगा विहार कॉलोनी में बुधवार शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद स्टेशनरी दुकान संचालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने, महिलाओं से मारपीट करने और पांच राउंड फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दुकान संचालक की पत्नी ने नौ नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में आरोपियों समीर, शाबान, वसीम और मोईन को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार, गंगा विहार निवासी रेनू मिश्रा के बेटे वैभव मिश्रा और समीर के बीच बाइक टकराने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद समीर और उसके साथियों ने वैभव की पिटाई कर दी।...