वाराणसी, जुलाई 15 -- पिंडरा। सिंधोरा थाना क्षेत्र के राजपुर में सोमवार को फायरिंग की घटना में पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। राजपुर निवासी सुनील पांडेय का आरोप है कि घर के बाहर बाइक से ओवरटेक करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा था। जब वह शांत कराने पहुंचे तो उनके ऊपर ही मनबढ़ टूट पड़े और घर में घुसकर मारपीट करने के साथ पत्नी से भी अभ्रदता की। भाई को पीटा और फायरिंग की। पुलिस ने विकास राय, राहुल राय, शुभम राय, रोहित राय, लवकुश राजभर, जोधा राजभर और गोलू राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक विकास हत्या के मामले में जमानत पर जेल से बाहर है। दूसरे पक्ष से चिंतावनपुर निवासी गिरिजेश कुमार राय की तहरीर पर राजपुर के सुनील पांडेय, अनिल पांडेय, प्रिंस और एक अज्ञा...