फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- शिकोहाबाद के मोहम्मदपुर वीरई में बुधवार को हुए झगड़े, पथराव, फायरिंग के मामले में पुलिस ने हृदेश, ब्रजेश, शैलेंद्र, बीडीसी सदस्य धीरेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाशी में दबिश दे रही है। बताते चलें कि रास्ते के विवाद में मोहम्मदपुर बैरई में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ था। दो पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव, फायरिंग हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक मधुवाला ने दोनों पक्ष से दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...