पिथौरागढ़, अक्टूबर 2 -- पिथौरागढ़। जनपद में तैनात फायरवुमैन ने ईमानदारी का परिचय देते हुए व्यक्ति को उसका फोन लौटाया है। नगर के वड्डा में चौपकिया मेले के दौरान फायरवुमैन शीतल व अंजली को मेला परिसर में एक फोन गिरा हुआ मिला। फायरवुमैन ने ढूंढखोज कर फोन को उसके स्वामी नरेश चन्द्र ओझा को लौटा दिया है। ओझा ने फायर सर्विस व पुलिस प्रशासन का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...