सिद्धार्थ, सितम्बर 27 -- बांसी। टीकाकरण कराने से इनकार परिवारों से सीएचसी बसंतपुर अधीक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने मोबलाइज कर टीकाकरण के फायदे से अवगत कराया। उन्होंने कठही गांव में पहुंचकर विस्तार से जानकारी दी और टीकाकरण कराया। अधीक्षक ने टीका न लगने से होने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी दी। उसके दुष्परिणामों से अवगत कराया। इस गांव में नौ बच्चे टीकाकरण से वंचित थे, जिन्हें टीके से आच्छादित किया गया। इस दौरान बीसीपीएम प्रदीप कुमार जाटव, वैभव श्रीवास्तव, सत्यकांत आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...