प्रयागराज, जनवरी 29 -- श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ बढ़ गई कि महाकुम्भ नगरी में जाने के लिए जो रास्ता मिला, उस पर चल दिये। पुलिस के मना करने के बाद भी बेकाबू भीड़ मनमानी करने लगी। पहले तो बंद हो चुके कर्जन ब्रिज से शहर की ओर लोग आने लगे। इससे कर्जन पुल पर लोगों का जमावड़ा लगने लगा। थोड़ी देर बाद स्थिति और भयावह हो गई। लोग फाफामऊ नए रेलवे पुल पर चढ़ गए। रेलवे ट्रैक से होकर भीड़ शहर की ओर बढ़ने लगी। उसी वक्त प्रयाग स्टेशन से फाफामऊ की ओर ट्रेन गुजर रही थी। रेलवे ट्रैक पर लोगों के आवागमन की जानकारी मिलते ही उत्तर रेलवे के अफसरों के होश उड़ गए। ट्रेन की रफ्तार धीमी कराई गई। लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि पब्लिक को वहां से हटाया जा रहा है। इसी तरह शहर में भी भीड़ रेलवे ट्रैक पर आने लगी थी। जीआरपी और आरपीएफ की सतर्कता से उन्हें ट्रैक से...