प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज। चंद्रशेखर आजाद सेतु (फाफामऊ पुल) से 30 सितंबर के बाद भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। हालांकि 25 सितंबर से दोपहिया वाहनों के साथ चार पहिया गुजरने लगेंगे लेकिन बस व ट्रक जैसे भारी वाहनों के आवागमन से पहले पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय मार्ग के अधिकारी चार दिनों तक एक्सपेंशन ज्वाइंट की स्थिति व उसकी मजबूती को देखेंगे ताकि भारी वाहनों के आवागमन से कोई दिक्कत ना होने पाए। खंड के सहायक अभियंता विशाल सेठ ने बताया कि फाफामऊ से शहर की ओर आने वाली लेन के ज्वाइंट पर कंक्रीट डालने का कार्य 21 सितंबर को पूरा किया गया था। भारी वाहनों के आवागमन के लिए कम से कम सात दिनों की सीमा तय की गई है। सात दिनों में ज्वाइंट पूरी तरह से मजबूत हो जाएगा। लेकिन चार पहिया व दोपहिया जैसे हल्के वाहन आसानी से निकल सकते हैं। इसलिए 25 सितं...