रांची, अक्टूबर 11 -- मुरहू, प्रतिनिधि। स्वयंसेवी संस्था वाटरशेड ऑर्गनाइजेशन ट्रस्ट के को-फाउंडर फादर हरमन बाखर बाबा की वर्षगांठ मुरहू के रूबुआ गांव में मनाई गई। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। वर्षगांठ के अवसर पर गांव में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों संग वाटर के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिट्टी एवं जल संरक्षण को लेकर मेढ़बंदी की गई। इस दौरान संस्थान की फील्ड वर्कर संध्या कुमारी ने बताया कि फादर बाखर की अगुवाई में ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंरक्षण को लेकर कार्य प्रारंभ किया गया। वर्तमान में यह उपक्रम सरकारी उपक्रम के बराबर कार्य कर रही है। किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर खेती के अलावा बाजार तक उपलब्ध कराने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। झारखंड समेत अन्य स्थानों में हजारों ...