सोनभद्र, जुलाई 1 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा, तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में के प्रधानाचार्य फादर रॉबर्ट सुनील नोरोन्हा का मंगलवार को गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनन्दन किया गया | फादर सुनील का स्थानांतरण बीते अप्रैल माह में हो गया था लेकिन स्थानीय छात्रों और उनके अभिभावकों की पुरजोर मांग के बाद सोमवार को उनका स्थानान्तरण निरस्त कर दिया गया| इसकी सूचना मिलते ही छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। अभिभावकों और छात्रों ने बताया कि फादर के नेतृत्व में विगत पाँच वर्षों में संत फ्रांसिस स्कूल ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं | दो माह पूर्व जारी हुए सीबीएसई के हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में विद्यालय की छात्रा वैष्णवी श्रीवास्तव ने प्रयागराज जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया | सोनभद्र जनपद की दूसरी टॉपर भ...