रुद्रप्रयाग, अप्रैल 25 -- केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बैरांगना फाटा के समीप देर रात्रि एक बाइक सवार की सड़क पर गिर जाने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब 8:30 बजे बैरांगना फाटा के समीप बड़े मोड पर एक बाइक अनियंत्रित हो गिर गई, जिसमें बाइक सवार शादाब पुत्र शमीम उम्र 35 वर्ष नजीमाबाद, बिजनौर निवासी सड़क पर गिर गया, जिसके उसके सिर पर गंभीर चोट आई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार गुप्तकाशी की ओर जा रहा था जबकि घटनास्थल पर मोड होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फाटा चौकी पुलिस पहुंची। युवक को 108 एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती ने बताया कि देर रात्रि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। युवक को ग...