बरेली, मार्च 6 -- भमोरा। आंवला-भमोरा रोड पर बरेली-कासगंज रेल लाइन के मकरंदपुर फाटक पर एक ट्रक खराब होने से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया। एसडीएम ने किसी तरह से ट्रक हटवाकर जाम खुलवाया। बुधवार शाम भमोरा से आंवला जाते समय ट्रक आंवला-भमोरा रोड पर बरेली कासगंज रेलवे लाइन पर बने मकरंदपुर फाटक के पास एक ट्रक खराब हो गया, जिससे सड़क पर 15 मिनट अन्य वाहनों की आवाजाही बंद होने से फाटक के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं, तभी भमोरा की ओर से आई एसडीएम आंवला एनराम की कार भी जाम में फंस गई, जिसे देखकर एसडीएम ने किसी तरह से खराब ट्रक को हटवाकर जाम खुलवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...