औरैया, नवम्बर 28 -- दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित 13-बी फाटक पर शुक्रवार की दोपहर फाटक खुलते ही भारी जाम लग गया। घटना करीब 3:55 बजे की है, जब गैटमैन ने फाटक खोला तो मोटरसाइकिल, पैदल यात्री और बड़े वाहन बिना क्रम के उलटी-सीधी दिशा में घुस आए। कुछ ही मिनटों में फाटक पर इतना भीड़भाड़ हो गया कि फाटक दोबारा बंद ही नहीं हो सका। फाटक न बंद हो पाने के कारण कानपुर से इटावा की ओर जा रही अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को आउटर के होम सिग्नल पर लगभग पांच मिनट तक रोकना पड़ा। फाटक पर लगे जाम की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और वाहनों को हटवाकर रास्ता साफ कराया। करीब 21 मिनट की मशक्कत के बाद रेलवे कर्मियों ने शाम 4:16 बजे फाटक बंद कराया, जिसके बाद एक्सप्रेस ट्रेन को इसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने फाटक पर अव्यवस्थित रूप से वाहन...