औरैया, नवम्बर 24 -- दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित 13-बी रेल फाटक पर सोमवार दोपहर अचानक हुए जाम ने रेल व सड़क दोनों मार्गों की व्यवस्था बिगाड़ दी। लगभग 12:40 बजे गेटमैन द्वारा फाटक जैसे ही खोला गया, मोटरसाइकिल, पैदल व चार पहिया वाहनों ने बिना क्रम के तेजी से गुजरने की कोशिश की। अव्यवस्थित आवाजाही के चलते कुछ ही सेकंड में फाटक के दोनों ओर भयंकर जाम लग गया, जिसके कारण फाटक दोबारा बंद नहीं हो सका। रेलवे सूत्रों के अनुसार, जाम के कारण कानपुर से इटावा की दिशा में जा रही वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस और सुविधा एक्सप्रेस सहित इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी को आउटर के होम सिग्नल पर रोकना पड़ा। तीनों ट्रेनें करीब सात मिनट तक आउटर पर खड़ी रहीं, जिससे यात्रियों को चिंता व असुविधा का सामना करना पड़ा। स्थिति की जानकारी मिलते ही अछल्दा थाना पुलिस मौके...