हमीरपुर, नवम्बर 24 -- मौदहा, संवाददाता। मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव 2025 में चल रहे टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को दूसरे दिन का पहला मुकाबला फाजिल इलेवन और हैदरगंज किंग्स के बीच 15-15 ओवरों का खेला गया। जिसमें फाजिल इलेवन व दूसरा मुकाबला अलकछवा स्टार ने जीता। मुख्य अतिथि मौदहा बार संघ के अध्यक्ष बृजकिशोर त्रिवेदी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुभान खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। जिसमे फाजिल इलेवन ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 129 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदरगंज किंग्स मात्र 112 रनों पर सिमट गई। इसी तरह फाजिल इलेवन ने 17 रनों से मुकाबला जीत लिया। फाजिल इलेवन की ओर से 47 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले साजिद को मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ दी मैच दे...