कुशीनगर, नवम्बर 19 -- कुशीनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन, मॉडल कॅरियर सेन्टर व क्वेश कार्प के संयुक्त तत्वावधान में भगवान महावीर पीजी कॉलेज पावानगर (फाजिलनगर) परिसर में 20 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा। इस रोजगार मेले में सुबह 9 बजे से निजी क्षेत्र की कम्पनी क्वेश कार्प के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदो पर परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया करेगें। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, डिप्लोमा व आईआई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपने आईडी पासवर्ड से लॉगइन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार ऑनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते है

हिं...