गंगापार, फरवरी 27 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद।फागुन माह में असमय बरसात से जहां एक ओर ठंडी वापस लौट आई, वहीं दूसरी ओर गेहूं के फसल को छोड़कर दलहन, तिलहन की पक रही फसल बरसात से नष्ट हो गई। मंगलवार सुबह 11बजे से अचानक शुरू हुई बारिश मांडा क्षेत्र में शाम तक होती रही। बरसात होने से बोर्ड के छात्रों क़ो परीक्षा बाद घर वापसी में परेशानी उठानी पड़ी। क्षेत्रीय कृषि अधिकारी के अनुसार असमय बरसात से गेहूं की फसल को छोड़कर दलहन, तिलहन की पक रही फसलों पर कुप्रभाव पड़ा है। सब्जियों पर बरसात से पाले का असर कम हो सकता है। गनीमत रही कि मंगलवार को ओले नहीं गिरे। बरसात के चलते मांडा खास, भारतगंज आदि बाजारों में जाम नालियों के चलते सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बार बार मौसम बदलने से ठंडी की आवाजाही के चलते लोग ठंडी , खांसी और बुखार...